Friday, October 26, 2018

Indian Stock Market Tips- टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) खरीदेगी ऊषा मार्टिन (Usha Martin) का स्टील कारोबार

Indian Stock Market Tips- टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) खरीदेगी ऊषा मार्टिन (Usha Martin) का स्टील कारोबार

टाटा स्टील (Tata Steel) की सहायक कंपनी टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) ऊषा मार्टिन (Usha Martin) का स्टील कारोबार खरीदेगी।

4,300-4,700 करोड़ रुपये के इस सौदे के साथ ही टाटा स्पॉन्ज स्टील कारोबार में कदम रखेगी। बीएसई पर सूचीबद्ध ऊषा मार्टिन विश्व की सबसे बड़ी वायर रोप निर्माता कंपनियों में से एक है। साथ ही यह देश की प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनी भी है। टाटा ग्रुप (Tata Group) ने पिछले महीने ही ऊषा मार्टिन के स्टील कारोबार के अधिग्रहण के लिए समझौते की घोषणा की थी।

दूसरी तरफ बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर 788.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 793.40 रुपये पर खुल कर 802.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। बाजार में गिरावट के बावजूद कंपनी का शेयर सुबह से हरे निशान में बरकरार है। 12.40 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 12.10 रुपये या 1.53% की तेजी के साथ 801.00 रुपये पर चल रहा है।

वहीं टाटा स्टील के शेयर का रुख भी ऊपर की तरफ है। 561.60 रुपये का ऊपरी भाव छूने के बाद टाटा स्टील का शेयर 11.80 रुपये या 2.16% की मजबूती के साथ 558.35 रुपये पर है। इसके साथ ही ऊषा मार्टिन के शेयरों में पिछले बंद भाव की तुलना में 0.35 रुपये (1.26%) की वृद्धि के साथ 28.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018) For more join us on Ripples Advisory  or Visit:  https://www.regrowin.com/services.php

No comments:

Post a Comment