एशियाई बाजारों में गिरावट और रुपए में कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई। शुरुआती आधे घंटे के भीतर ही सेंसेक्स 270 अंक और निफ्टी करीब 90 अंक टूट गया। फिलहाल सेंसेक्स 268 अंक गिरकर 33868 और निफ्टी 85 अंकों की गिरावट के साथ 10,156 पर ट्रेड कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट पेंट कंपनियों और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक में देखने को मिल रही है।
To Get Free Trial
Visit = https://www.regrowin.com/services.php
No comments:
Post a Comment